Type Here to Get Search Results !

व्हाट्सएप अकाउंट कैसे डिलीट करें और व्हाट्सएप से अपने सभी डेटा को डाउनलोड करें | Digital Msmd

व्हाट्सएप अकाउंट कैसे डिलीट करें और व्हाट्सएप से अपने सभी डेटा को डाउनलोड करें | How to Delete WhatsApp Account and Download all your data from WhatsApp in Hindi | Digital Msmd 

WhatsApp की New Privacy Policy को लेकर ज्यादा कंफ्यूजन है लोगों के बीच पिछले हफ्ते घर से खबर आ रही है कि WhatsApp आपकी निजी जानकारियों को लेकर Instagram और Facebook पर शेयर करेगा और यह WhatsApp की new Privacy Policy काफी लोगों को पसंद नहीं आ रही है जिसकी वजह से लोग अपना WhatsApp Account Delete करना चाहते हैं और अपना Data भी बचाना चाहते हैं
How to Delete WhatsApp Account and Download all your data from WhatsApp in Hindi | Digital Msmd
WhatsApp Kaise Delete Kare - Digital Msmd

तो यदि आप भी WhatsApp की New Privacy Policy के कारण किसी और Messenger App पर स्विच होना चाहते हैं तो आप सोच रहे होंगे कि आप अपने  व्हाट्सएप अकाउंट को कैसे डिलीट (How to Delete WhatsApp Account Permanently) कर सकते हैं और व्हाट्सएप के सभी Data Download करके बचा सकते हैं यदि आप ऐसा ही सोच रहे हैं 

तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इस आर्टिकल में आपको अपने  WhatsApp Account को डिलीट करने से लेकर WhatsApp के सभी डाटा  को डाउनलोड सेव करने तक सब कुछ इस आर्टिकल में कवर किया  गया है आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए और दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो कीजिए अपने WhatsApp पर अकाउंट को डिलीट करने के लिए और whatsApp के सभी डाटा को डाउनलोड करने के लिए 

अपने WhatsApp Account Delete करने के लिए और Whatsapp के सभी डाटा स्कोर कलेक्ट करने के लिए आपको कुछ जरूरी स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा ताकि WhatsApp Account Delete कर सके और सभी डाटा को कलेक्ट कर सकें! 

अपने WhatsApp पर अकाउंट के सभी डाटा को कलेक्ट करने में आपको कुछ दिनों तक का इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि इस कंपनी को आपके पास रिपोर्ट भेजने में कुछ समय लगता है लेकिन अगर आप अपने सभी चैट्स और मीडिया को मैनुअल तरीके से करना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें 

अगर आप अपना व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट कर देते हैं तो क्या होगा? | What will happen if you delete your WhatsApp account?

WhatsApp Company का कहना है कि जब आप अपना व्हाट्सएप अकाउंट (WhatsApp Account) एक बार Delete कर देते हैं तो उसको दोबारा से Access नहीं कर सकते हैं दोबारा WhatsApp[p यूज़ करने के लिए आपको New WhatsApp Account बनाना पड़ेगा whatsApp से आपकी डाटा को हटाने के लिए 90 दिन तक का समय लगता है 
इसलिए जब भी आप अपना WhatsApp Account Delete करने जाएं तो उसे पहले आप अपना पूरा डाटा सेव कर ले उसके बाद ही अपना WhatsApp Account Delete करें! 

कैसे पता करें कि व्हाट्सएप ने कौन सा डाटा कलेक्ट किया है | How to know what data WhatsApp collected?

(WhatsApp) व्हाट्सएप आपको एक डाटा कलेक्शन रिक्वेस्ट सबमिट (Data Collection request submit) करने की अनुमति देता है ताकि आप देख सके की व्हाट्सएप (WhatsApp) से जुड़ने के बाद से कौन-कौन से डाटा कलेक्ट (Data Collect) किए हैं जब भी कभी आप व्हाट्सएप (WhatsApp) को डाटा कलेक्ट (Data Collect) करने के लिए रिक्वेस्ट (request) भेजते हैं तो आपको व्हाट्सएप (WhatsApp) की तरफ से एक Download Link मिलता है जिस पर क्लिक करने के बाद आपके स्मार्ट फोन में सभी डाटा डाउनलोड (Data Download) हो जाते हैं यह प्रक्रिया आपके WhatsApp के सभी डाटा को संकलित करने के लिए 3 दिन या उससे अधिक समय लगता है व्हाट्सएप को आपको यह ध्यान देना होता है कि आप व्हाट्सएप मैसेजिंग एप (WhatsApp massaging app) के लेटेस्ट वर्जन (Latest Version) का उपयोग कर रहे हो 
  • इसके लिए आपको अपना व्हाट्सएप ओपन करना  है और उसके सेटिंग पर जाना  है
  •  सेटिंग में जाने के बाद अकाउंट सेक्शन में जाएं 
  • उसके बाद रिक्वेस्ट अकाउंट इन्फो (request account info) के ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • उसके बाद फिर से रिक्वेस्ट बटन पर क्लिक करें आपका रिक्वेस्ट कंपनी को भेजा जाएगा

जब आपका रिपोर्ट तैयार हो जाएगा उसके बाद आपको व्हाट्सएप से एक मैसेज आएगा जो आपको आपके व्हाट्सएप डाटा कलेक्शन (WhatsApp data collection) के बारे में बताएगा दोबारा से आपको रिपोर्ट वाले ऑप्शन तक जाना होगा वहां पर आपको एक डाटा कलेक्शन डाउनलोड (Data collection download) करने का ऑप्शन होगा  वहां पर आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप डाटा कनेक्शन को डाउनलोड कर सकते हैं जो कि जिप फाइल में  आपके स्मार्ट फोन में डाउनलोड होगी जब आपका Data collection Download हो जाए उसके बाद आप जिप फाइल को एक्सट्रैक्ट करके जांच कर सकते हैं कि  WhatsApp के पास क्या-क्या डाटा है 

व्हाट्सएप चैट और मीडिया को मैनुअली कैसे डाउनलोड कर सकते हैं | How you can manually download WhatsApp chats and media?

यदि आप केवल कुछ Personal Chats या Media files को Manually Download करना चाहते हैं तो आप ऐसा बहुत आसानी से कर सकते हैं नीचे दिए गए Steps को Follow कीजिए और आपका WhatsApp Chats और Media files आसानी से Manually आप Download कर सकते हैं 
  • सबसे पहले आपको उस पर्सनल चैट को ओपन करने की जरूरत है जिसको आप डाउनलोड करना चाहते हैं 
  • उसके बाद आपको ऊपर दाहिनी साइड दिए गए 3dot पर क्लिक  करना हैं 
  • 3dot पर क्लिक करने के बाद मोर (more) वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
  • उसके बाद एक्सपोर्ट चैट पर क्लिक करें 
  • उसके बाद से आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप अपने दोस्त के साथ शेयर की गई सभी मीडिया फाइल फुटेज वीडियो को शामिल करना चाहते हैं
  • आप (Include Media) पर क्लिक करके media files जैसे की photos, videos and chats को Export के लिए शामिल कर सकते हैं
  • उसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप एक्सपोर्ट फाइल (Export file) को कहां रखना चाहते हैं जिसमें आपको Google Drive, Gmail,और Any other app का ऑप्शन मिलेगा 

किसी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में अपने  व्हाट्सएप अकाउंट को कैसे डिलीट या डीएक्टिवेट करें (How to Delete or Deactivate your WhatsApp account on android smartphones)

नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने WhatsApp Account को Android Smartphone में आसानी से Delete or Deactivate कर सकते हैं अगर आप अपना WhatsApp Account Delete or Deactivate करना चाहते हैं Android Smartphone में तो आप नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो कीजिए और आपका WhatsApp Account Delete हो जाएगा 

  • सबसे पहले आपको अपने WhatsApp Account को अपने स्मार्ट फोन में ओपन करना होगा 
  • उसके बाद से आपको ऊपर दाहिनी साइड पर  3 Dot दिखाई देंगे उस पर आपको क्लिक करना  हैव्हाट्सएप अकाउंट कैसे डिलीट करें और व्हाट्सएप से अपने सभी डेटा को डाउनलोड करें
  • 3 Dot पर क्लिक करने के बाद से एक पॉप अप आएगा जिसमें आपको  सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना  है
    व्हाट्सएप अकाउंट कैसे डिलीट करें और व्हाट्सएप से अपने सभी डेटा को डाउनलोड करें

  • सेटिंग में जाने के बाद आपको Account के सेक्शन पर क्लिक करना है
    व्हाट्सएप अकाउंट कैसे डिलीट करें और व्हाट्सएप से अपने सभी डेटा को डाउनलोड करें

  • उसके बाद आपको सबसे नीचे Delete My Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपने WhatsApp Account को Delete or Deactivate करना है
    How to Delete WhatsApp Account and Download all your data from WhatsApp in Hindi | Digital Msmd

  • उसके बाद से आपसे पूछा जाएगा चेंज नंबर और नीचे दिया होगा Country और फिर Country Code के बाद आपको आपका WhatsApp Number इंटर करना  है
  • WhatsApp Number इंटर करने के बाद आपको Delete my Account के रेड बटन पर क्लिक करना है
    व्हाट्सएप अकाउंट कैसे डिलीट करें और व्हाट्सएप से अपने सभी डेटा को डाउनलोड करें

    उसके बाद से आपका  WhatsApp Account WhatsApp से पूरी तरह से Delete or Deactivate हो जाएगा 

किसी IOS स्मार्टफोन में अपने  व्हाट्सएप अकाउंट को कैसे डिलीट या डीएक्टिवेट करें (How to Delete or Deactivate your WhatsApp account on IOS smartphones)

अगर आप अपना व्हाट्सएप अकाउंट IOS Smartphones में Deactivate or Delete) करना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो कीजिए और उसके बाद आप आसानी से अपने WhatsApp Account को Delete or Deactivate कर पाएंगे 
  • सबसे पहले आपको अपना व्हाट्सएप अकाउंट आपने IOS Smartphones में ओपन करना होगा
  • WhatsApp ओपन करने के बाद आपको Setting में जाना है 
  • Setting में जाने के बाद आपको Account में जाना है 
  • उसके बाद आपसे आपका Country Code पूछा जाएगा और आपका  WhatsApp Number पूछा जाएगा जिस नंबर  के WhatsApp को आप Delete or Deactivate करना चाहते हैं
  • आपको  WhatsApp Number इंटर करने के बाद Delete My Account पर क्लिक करना है उसके बाद आपका WhatsApp Account Delete हो जाएगा 

Conclusion

मुझे यह आशा है कि यह Article आपको पसंद आया होगा हमने इस Article में आपको बताया कि कैसे आप अपने WhatsApp Account Delete or Deactivate कर सकते हैं और यह भी बताया जब आप अपना WhatsApp Account delete कर देंगे तो क्या होगा साथ में इस आर्टिकल में आपको पूरी तरह से बताया गया है कि आप अपने Whatsapp Chats, Media files or all Data को कैसे सेव कर सकते हैं WhatsApp Account को डिलीट करने से पहले तो मुझे आशा है कि या आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा 

Top Post Ad

Below Post Ad